Saturday, August 22, 2009

कोख में किसका है बीज!!!

देना पड़ेगा इम्तेहान,
जन्नत में है ऐसा रिवाज़।
हर कदम अंगार पे,
साबित करे अपना मिज़ाज।

इक रोज़ शौहर ने जो पूछा,
कोख में किसका है बीज।
आंख भर आई जो साबित -
हो गया उसका ही साज़।

मैं अकेला ही चला था,
यूं बदलने आसमां।
पहले पैबंदे-निशां पे,
दूं सफाई देख आज।

सुन ले जन्नत के खुदा,
तेरी नियामत के निसार,
बेजान कदमों को उठाना -
है मुझे, जो लाइलाज।

1 comment:

  1. मार्मिक रचना, लाजवाब। बधाई

    ReplyDelete